15.4 C
Madhya Pradesh
Monday, December 29, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूर्ण: जेपी नड्डा के आगमन से पूर्व जांजगीर-चांपा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

IMG-20230522-WA0021
previous arrow
next arrow
CG City News

छत्तीसगढ़ सरकार  दो वर्ष पूर्ण: जेपी नड्डा के आगमन से पूर्व जांजगीर-चांपा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

https://cgcitynews.com

जांजगीर-चांपा cgcitynews//  छत्तीसगढ़ सरकार  दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी के छत्तीसगढ़ आगमन से पूर्व आज जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस लाइन परिसर में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का नेतृत्व प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने किया।

ओपी चौधरी ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने मंच व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, आमजन की बैठक व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, पेयजल, विद्युत आपूर्ति एवं आपातकालीन सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए और अतिथियों के साथ-साथ आम जनता को भी किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
वित्त मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष पूरे होना प्रदेश के विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इस अवसर पर होने वाला कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सरकार की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भविष्य की विकास योजनाओं को जनता के समक्ष रखने का सशक्त मंच है। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल भी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता और अनुशासित संचालन पर जोर देते हुए कहा कि इस आयोजन के माध्यम से जांजगीर-चांपा जिले को प्रदेश स्तर पर नई पहचान मिलेगी। साथ ही, उन्होंने स्थानीय प्रशासन की तैयारियों की सराहना की और आवश्यक सुझाव भी दिए।

https://cgcitynews.com/tehsildar-expressed-strictness-of-administration-on-illegal-construction-being-done-in-the-house-of-influential-neeraj-jain/

निरीक्षण के दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत जानकारी दी। बताया गया कि वीआईपी मूवमेंट, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष योजना बनाई गई है। कार्यक्रम स्थल के आसपास सीसीटीवी निगरानी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और मेडिकल टीम की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा जी का आगमन कार्यकर्ताओं और आम जनता में उत्साह का संचार करेगा।
कुल मिलाकर, जांजगीर-चांपा में होने वाला यह आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के साथ-साथ आगामी विकास की दिशा तय करने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित होगा। प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारियों में जुटा हुआ है और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

https://cgstate.gov.in/


CG City News
IMG-20251226-WA0008
previous arrow
next arrow

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!