15.4 C
Madhya Pradesh
Monday, December 29, 2025

मरवाही में चोरी मामला का खुलासा: पारधी गैंग का एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस-साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

IMG-20230522-WA0021
previous arrow
next arrow
CG City News

मरवाही //  मरवाही चोरी मामला खुलासा    थाना मरवाही क्षेत्र में दिनदहाड़े सूने मकान में हुई करीब 7.50 लाख रुपये की चोरी के मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। यह वारदात पारधी गैंग द्वारा मात्र आधे घंटे में अंजाम दी गई थी। मामले का खुलासा मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई से हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी जीवन यादव पिता स्व. सी.एल. यादव (55 वर्ष) निवासी बरेता वार्ड क्रमांक 13, मरवाही ने थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 दिसंबर 2025 को शाम करीब 4:20 बजे से 5:10 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर के पीछे लगे टीन शेड को तोड़कर प्रवेश किया। इसके बाद घर के तीन कमरों के दरवाजे तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद 2 लाख 15 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई।

https://cgcitynews.com

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री एस. आर. भगत (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल के निर्देश पर SDOP मरवाही श्री दीपक मिश्रा ने मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा आसपास के करीब 10 स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले गए, जिनमें संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। साइबर सेल की मदद से टॉवर डंप और CDR विश्लेषण किया गया, जिससे एक बाहरी मोबाइल नंबर घटना स्थल के आसपास सक्रिय पाया गया। जांच में यह सामने आया कि आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल क्षेत्र से जुड़े पारधी गैंग के सदस्य हैं।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम भोपाल (मध्यप्रदेश) पहुंची, जहां से महराणा पारधी पिता सुरेश पारधी (26 वर्ष) निवासी उनिदा, थाना गुनगा, जिला भोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों पोंची उर्फ योगी पारधी और जसपाल सिंह पारधी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
आरोपी ने यह भी बताया कि चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात को पपुआ उर्फ ज्ञान सिंह अहिरवार को 4.75 लाख रुपये में बेच दिया गया था तथा रकम आपस में बांट ली गई। आरोपी महराणा पारधी के पास से 19 हजार रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया गया है।
मरवाही चोरी मामला खुलासा  
फिलहाल मुख्य आरोपी पोंची उर्फ योगी पारधी, जसपाल सिंह पारधी एवं जेवर खरीदने वाला आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी महराणा पारधी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपीगण दीगर राज्य के रहने वाले हैं और संपत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व से संलिप्त रहे हैं, जिनके विरुद्ध थाना गुनगा, जिला भोपाल में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
इस पूरी कार्रवाई में मरवाही थाना एवं साइबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

http://<a href=”https://cgpolice.gov.in” target=”_blank”>छत्तीसगढ़ पुलिस</a>


CG City News
IMG-20251226-WA0008
previous arrow
next arrow

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

error: Content is protected !!